Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड-आने वाले कुछ दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज…..

उत्तराखण्ड-आने वाले कुछ दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज…..

331
SHARE

उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है, पहाड़ों पर रूक-रूक कर बारिश हो रही है, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजधानी देहरादून के भी कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है। मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि आज भी पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं अगले 2 से 3 दिन मौसम साफ रह सकता है। लेकिन 16 मई के बाद एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से भी एहतियात बरतने की अपील की है, उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि जब तेज हवा या बारिश हो तो वह यात्रा न करें और कहीं सुरक्षित जगह पर रुक जाएं, क्योंकि ऐसी स्थिति में पेड़ उखड़ने या चट्टानें खिसकने का अंदेशा रहता है। उन्होंने बताया कि कोई भी यात्री या व्यक्ति मौसम विज्ञान केन्द्र के पोर्टल पर भी मौसम की जानकारी हासिल कर सकता है।