रोजगार तलाश रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा जनपद के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा पं0 जनार्दन जोशी आईटीआई अल्मोड़ा नियर आकाशवाणी में 17 मई 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के समस्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी व्यवसायिक शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं आईटीआई समस्त वर्ग, डिप्लोमा (इलेक्ट्रीकल तथा इलेक्ट्रॉनिक) तथा स्नातक सेल्स तथा मार्केटिंग (06 माह के अनुभव को वरीयता दी जायेगी) हल्द्वानी तथा रूद्रपुर हेतु हो, उन्हें प्रोडक्शन ट्रेनी पद हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।
इस रोजगार मेले में क्यूस कॉर्प लि0 नोएडा द्वारा 400 अस्थायी नियुक्तियां की जानी है। चयनित अभ्यर्थियों को 15000 से 22000 रूपए मात्र प्रतिमाह वेतन तथा स्टाईफण्ड अन्य भत्ते अनुमन्य होंगे, इसके अतिरिक्त मेडिकल और इन्श्योरेंस भी देय होगी। इच्छुक 18 से 30 आयु वर्ग के अभ्यर्थी 17 मई, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा पं. जनार्दन जोशी आईटीआई अल्मोड़ा नियर आकाशवाणी में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करने वालों को ही रोजागार मेले में प्रवेश अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा के दूरभाष न0 05962298040 तथा कम्पनी प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र के मोबाईल न0 7252030704 पर सम्पर्क कर सकते है।