Home अपना उत्तराखंड मौसी के साथ घर लौट रही युवती का बाइक सवार बदमाशों ने...

मौसी के साथ घर लौट रही युवती का बाइक सवार बदमाशों ने किया अपहरण

685
SHARE

मौसी के साथ घर लौट रही युवती का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती अपनी मौसी के साथ बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान  में काम करती है। पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि देर शाम दोनों छुट्टी के बाद बस से घर लौट रही थी। गांव आने पर दोनों बस से उतरकर पैदल घर की ओर जा रही थी।

 

इसी बीच हरिद्वार की ओर से आए बाइक सवार बदमाशों ने दोनों से रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया। झांसे में लेकर बातचीत के दौरान मौसी को धक्का देकर युवती को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए।  मौसी ने शोर मचाकर लोगों को मौके पर एकत्र किया। कुछ राहगीरों ने अपने वाहनों से बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। घर आकर युवती की मौसी ने आपबीती सुनाई। अपहरण के बाद खुद भी परिवर व रिश्तेदारों से साथ मिलकर बदमाशों की तलाश की। लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। युवती का फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।