Home खास ख़बर ट्रेन की सफाई का काम करने वालों ने ट्रेन से सामान साफ...

ट्रेन की सफाई का काम करने वालों ने ट्रेन से सामान साफ कर हजारों का माल कबाड़ी को बेच दिया।

615
SHARE

देहरादून रेललाइन बंद होने के कारण गाड़ी संख्या 12527 हरिद्वार एक्सप्रैस रामनगर रेलगाड़ी वाशिंग पिट यार्ड सुनसान एरिया में खड़ी क्या करनी पड़ी, चोर रेलगाड़ी से सामान ही चोरी कर ले गए। रेलवे पुलिस को खड़ी गाड़ी से सामान चुराये जाने की शिकायत मिली तो रामनगर रेलवे पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई की जिसमें एक कबाड़ी सहित दो ठेकेदारी पर रेलगाड़ी में सफाई का काम करने वाले अभियुक्तों को रंगेहाथों दबोच लिया।
मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक ओ.पी मीणा व रेलवे सुरक्षा बल रामनगर चौकी इंचार्च उपनिरीक्षक अंसार आलम स्टाफ के साथ रामनगर रेलवे स्टेशऩ निरीक्षण पर गए, जहां उन्होंने रामनगर रेलगाड़ी वाशिंग पिट यार्ड में खड़ी गाड़ी संख्या 12527 हरिद्वार एक्सप्रैस का निरीक्षण किया तो वहां खड़ी गाड़ी के बंद कोचों में यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय में लगे स्टील वालप्रोटेक्टर को पेंचकस व हथौड़े की मदद से खोलते हुए 28 वर्षीय मोहम्मद सलीम पुत्र रियात निवासी-खताड़ी रामनगर व 19 वर्षीय सनी सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी-वार्ड न.-13 रेलवे कॉलोनी रामनगर दिखाई दिए।जिन्हें पुलिस बल ने वहीं दबोच लिया सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि वह पहले भी कई बार कोचों की फिटिंग्स स्टील के वाशबेसिन, वाल प्रोटेक्टर, लैट्रीन बॉक्स, डस्टबीन आदि चोरी कर कबाड़ी की दुकान में बेच चुके हैं।इनकी निशानदेही पर खताड़ी रामनगर स्थित कबाड़ की दुकान में छापेमारी कर कबाड़ी मोहम्मद हुसैन पुत्र स्व. मोहम्मद अली निवासी-मदीना मस्जिद के पास रामनगर, जिला-नैनीताल उम्र -35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अभियुक्तगणों से खरीदी गयी चोरी की रेलगाडी कोचों की फिटिंग्स स्टील के वाशबेसिन, वाल प्रोटेक्टर, लैट्रीन बॉक्स, डस्टबीन आदि कई हजारों रुपये की रेलसम्पति की बरामदगी की गयी। पकड़े गये तीनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध रेलसम्पति अवैध रूप से कब्जा में रखने के अपराध में रेलवे सुरक्षा बल थाना काशीपुर में रेल सम्पति (अवैध कब्जा) अधिनियम की धारा 03 के अंतर्गत चालान कर रेलवे कोर्ट हल्द्वानी पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में उप जिला कारागार हल्द्वानी में भेजा गया।छापेमारी टीम में उपनिरीक्षक तरूण वर्मा, कान्स रणवीर कुमार, कान्स मुकेश कुमार, कान्स संजीव सिंह बिष्ट, कान्स रमेश सिंह,कान्स उमेश कुमार शर्मा शामिल रहे।