Home अपराध हल्द्वानी में फिर चली दिन-दहाड़े गोली- युवक की गोली मारकर हत्या।

हल्द्वानी में फिर चली दिन-दहाड़े गोली- युवक की गोली मारकर हत्या।

837
SHARE

बीते 16 दिसंबर को हल्द्वानी में भूपेन्द्र चन्द्र पांड़े उर्फ भुप्पी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस हत्याकांड में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे थे। वहीं आज एक बार फिर हल्द्वानी में दिन-दहाड़े गोली एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के इंदिरा नगर निवासी नाजिम अपनी स्कूटी से भीमताल की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक कुछ लोग वहां आए और उसे रोकर गोलियों से भून दिया।
गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी अस्पताल पहुंचे। उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।हल्द्वानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, पुलिस अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है जिससे आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।