Home खास ख़बर प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते।

प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते।

564
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। बेंगलुरु में एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने उनका स्वागत किया। गुरुवार को वह तुमकुरु के श्री सिद्धगंगा मठ पहुंचे।यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों का विरोध कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।
उन्होंने सीएए का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान का गठन धर्म के आधार पर किया गया था, वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा था। उत्पीड़ितों को शरणार्थी के रूप में भारत आने के लिए मजबूर किया गया। लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते हैं, इसके बजाय वे इन शरणार्थियों के खिलाफ रैलियां निकाल रहे हैं।
अगर आपको नारे लगाने ही हैं तो पाकिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है,उससे जुड़े नारे लगाइए। अगर आपको जुलूस निकालना ही तो पाकिस्तान से आए हिंदू-दलित-पीड़ित-शोषितों के समर्थन में जुलूस निकालिए। जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं कि आज जरूरत है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की गतिविधियों का पर्दाफाश करने की।अगर आपको आंदोलन करना है, तो पिछले 70 वर्षों के पाकिस्तान के कार्यों के खिलाफ आवाज उठाइए।
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत ने 21वीं सदी के तीसरे दशक में नई ऊर्जा और नए जोश के साथ प्रवेश किया है।आपको याद होगा कि पिछले दशक की शुरुआत के समय देश में किस तरह का माहौल था। लेकिन यह तीसरा दशक उम्मीदों और आकांक्षाओं की मजबूत नींव के साथ शुरू हुआ है।