अपना उत्तराखंडखास ख़बरपर्यटनपिथौरागढ़
उत्तराखंड: धारचूला के करन ने एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा…

उत्तराखंड के धारचूला की दारमा घाटी के एक और लाल करन ग्वाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। करन ने 22 मई को एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया। करन एवरेस्ट फतह करने वाले धारचूला तहसील के छठे पर्वतारोही बन चुके हैं।
इससे पूर्व धारचूला तहसील के मोहन सिंह गुंज्याल, योगेश गर्ब्याल, सुमन कुटियाल, रतन सिंह सोनाल और कविता बूढ़ाथोकी एवरेस्ट फतह कर चुके हैं। माउंट एवरेस्ट विजेता योगेश गर्ब्याल ने बताया कि सेना में कार्यरत करन 17 मई को शीतल के साथ ही बेस कैंप तक गए थे। 22 मई को उन्होंने एवरेस्ट तिरंगा फहराया।