देहरादून: पद्मश्री प्रीतम भरतवाण के नये गढ़वाली गीत नथुली ने रिलीज होते ही उत्तराखंड ही नहीं देश-विदेश में धूम मचा कर रख दी है। आपको बता दें कि प्रेस क्लब सभागार में रिलीज किया गया। यह गीत एक प्रणय गीत है, जिसमें संगीत संजय कुमोला ने दिया है। इस गीत का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया। इस मौके पर इस गीत के गायक भरतवाण ने कहा कि गढ़वाली गीत हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखते हैं। इन गीतों में हमारी बोली, हमारी विरासत संरक्षित रहती है। उन्होंने युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति अपनाने का आह्वान किया। बताया कि इस गीत में एक फौजी अपनी मंगेतर को पहाड़ी रीति-रिवाजों के साथ शादी कर जल्द अपने साथ ले जाने के लिए कहता है। रिलीज होने के साथ ही कुछ ही समय में अब तक इस गीत को डेढ लाख के लगभग लोग यूटूब पर देख चुके हैं।
वीडियो निर्देशन सोहन चैहान, कैमरा निर्देशन गोविंद नेगी ने किया है। इस गीत में मुख्य कलाकार अजय सोलंकी और बीना रावत हैं। गीत के निर्माता प्रकाश मैठाणी हैं। इस दौरान कुसुमलता नेगी, अधिवक्ता संजय शर्मा, अंकिता चैहान, सोनू वर्मा, सैंडी गुसाईं, पवन गुसाईं, अनु रावत मौजूद रहे।