देहरादून : उत्तराखंड के सात जिलों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बीच गढ़वाल में मौसम सामान्य बना हुआ है। हालांकि कुमाऊं में पिथौरागढ़ व चम्पावत में मूसलधार बारिश हुई, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बौछारों के समाचार हैं। इस बीच मौसम की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन केंद्र ने यात्रियों को सलाह दी है कि इस दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों की यात्रा से बचें। वहीं, मंगलवार को केदारनाथ, देहरादून और अन्य जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
प्रदेश में बीती 24 जून को मानसून सक्रिय होने की घोषणा कर दी गई थी। बावजूद इसके राज्य मौसम केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक 27 जून से तीन जुलाई तक प्रदेश में 73 फीसद कम बारिश हुई है। इस दौरान औसतन 64.7 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार यह आंकड़ा महज 17.6 है। उत्तराखंड के 13 जिलों में से सबसे कम बारिश चमोली जिले में दर्ज की गई। यहां यह आंकड़ा महज .3 मिमी रहा है, जबकि सर्वाधिक बारिश नैनीताल में 50 मिमी रहा। सोमवार को पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बारिश के दौरान एक अस्थाई पुल बह गया है। वहीं चम्पावत के टनकपुर में पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाले में आए उफान से मार्ग दो घंटे बाधित रहा।
दूसरी ओर सोमवार को देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में दिनभर धूप छांव का खेल चलता रहा। दोपहर बाद देहरादून के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि नौ से 12 जुलाई तक प्रदेश के नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में भारी से भारी बारिश के आसार हैं।
अब मलबा आने पर भी बंद नहीं होगा केदारनाथ हाईवे
अब बरसात में केदारनाथ हाईवे मलबा आने पर भी बंद नहीं होगा। जिलाधिकरी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि हाईवे पर कुल 27 जेसीबी मशीनें चौबीस घंटे तैनात रहेंगी। इससे मलबा आने की स्थिति में तत्काल काम शुरू हो जाएगा। दरअसल, रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक 76 किलोमीटर लंबे हाईवे पर नौ स्लाइडिंग जोन हैं। बारिश के दौरान स्लाइडिंग जोन पर मलबा आ जाता है और इससे घंटों यातायात अवरुद्ध रहता है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अब हाईवे पर दिन रात जेसीबी तैनात रहने से मार्ग अधिक समय तक अवरुद्ध नहीं रहेगा।