Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने नैनीताल पहुंचकर सरोवर नगरी को दी ये बड़ी सौगात।

मुख्यमंत्री ने नैनीताल पहुंचकर सरोवर नगरी को दी ये बड़ी सौगात।

553
SHARE

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत सोमवार को सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 1 करोड की लागत के नैनी झील की संरचना, पानी की गुणवत्ता तथा इसकी अन्तर्जलीय संरचनाओं का परीक्षण व झील के पर्यावरण को अनुकूल बनाए रखने व नैनी झील की तलीय संरचना एवं जल गुणपवत्ता का विशलेषण के लिए लगाए गए रियल टाईम मानीटरिंग सेंसर्स एवं डिस्प्ले स्क्रीन का लोकार्पण किया। रियल टाईम मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए उपकरणों से पानी की शुद्धता एलडी स्क्रीन, एवं एसएमएस व ऐप द्वारा प्रसारित की जाएगी, जिसके माध्यम से स्थानीय लोंगो सहित प्रशासन को 24 घण्टे झील के पानी की शुद्धता का पता चल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने नैनीताल में एसटीपी प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए नैनीताल आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए काठगोदाम से नैनीताल में प्रस्तावित रोपवे को मंजूरी प्रदान करने की बात कही।