रामगढ़ रोड पर खाई में गिरी वैन, वाहन चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

रामगढ़ रोड पर मंगलवार दोपहर एक ओमिनी वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
भवाली:रामगढ़ रोड पर मंगलवार दोपहर एक ओमिनी वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया।
मंगलवार दोपहर तीन बजे सुनील पंवार पुत्र चंदन सिंह पवार निवासी कहलक्वीरा अपनी वैन संख्या यूपी 25 ई 7215 को लेकर रामगढ़ से भवाली की ओर आ रहा था। श्यामखेत के समीप पहुंचने पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। दुर्घटना में चालक समेत वाहन सवार हितेंद्र जोशी 20 पुत्र हरीश चंद्र जोशी निवासी कहलक्वीरा, हिमांशु 22 पुत्र जय दत्त जोशी निवासी कहलक्वीरा बुरी तरह जख्मी हो गए और वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनील सोमवार को ही वैन लेकर आया था जो मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।