उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में भले ही कमी आई है, लेकिन प्रदेश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार इसे महामारी भी घोषित कर चुकी है।
प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 101 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं अब तक 5 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें से 1 केस ऊधमसिंहनगर में, 97 केस देहरादून जनपद में जिसमें से 64 केस एम्स ऋषिकेश में दर्ज किए गए हैं। वहीं 3 केस नैनीताल जनपद में दर्ज किए गए हैं।