छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में वह लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप में एक युवक का मोबाइल जमीन पर पटक देते हैं साथ ही युवक को भी थप्पड़ मार देते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका जमकर विरोध किया है। वायरल वीडियो के थप्पड़ की गूंज मुख्यमंत्री ऑफिस तक भी पहुंची तो सीएम भूपेश बघेल ने इसका संज्ञान लेते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा का तत्काल प्रभाव से तबादला करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने युवक के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए उनसे और उनके परिजनों से खेद भी जाहिर किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है, यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
साथ ही उन्होंने लिखा है किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
The collector have no power to broke phone of anyone in the name of law , and police man are also puppet of collector . Police have not their logics . He slapped a teenager without even reading his papers. #Suspend #suspension #suspendRanbirSharmaIAS#upsc @bhupeshbaghel pic.twitter.com/70oEekqLKT
— Ravishankar Sharma (@PanditRavishan7) May 22, 2021
सोशल मीडिया पर लोगों के विरोध के बाद आईएएस रणबीर शर्मा ने इसके लिए माफी भी मांगी थी, उन्होंने कहा था मुझे अपने किए पर पछतावा है मैं अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं। मेरा आशय किसी का अपमान करना नहीं था। आईएएस रणवीर शर्मा ने सफाई देते हुए भी कहा कि युवक ने कहा कि वह वैक्सीन लगाने जा रहा है, लेकिन उसके पास जरूरी कागज नहीं थे उन्होंने जो पर्ची दिखाई व टीकाकरण से संबंधित नहीं थी। बाद में उसने कहा कि वह अपनी दादी का हाल चाल लेने जा रहा है लेकिन जब व बहस करने लगा तो मैंने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया उसकी उम्र 23-24 साल थी 13- 14 वर्ष नहीं।
आम लोगों के साथ ही आईएएस एशोसियेशन ने भी सूरजपुर कलेक्टर के बर्ताव की कड़ी निंदा की है।