Home अजब गजब चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान से पहले छत्तीसगढ़ में बेहिसाब...

चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान से पहले छत्तीसगढ़ में बेहिसाब नकदी अवैध शराब और 5 करोड़ रुपये से अधिक

890
SHARE

रायपुर 

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान से पहले छत्तीसगढ़ में बेहिसाब नकदी, अवैध शराब और 5 करोड़ रुपये से अधिक के अन्य सामान जब्त किए गए हैं, मंगलवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक, 10 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से आबकारी, पुलिस और आयकर अधिकारी चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से शराब, नकदी और अन्य वस्तुओं के अवैध सप्लाई पर रोक लगाने के लिए नजर रखे हुए हैं, ये जब्ती भी उसी संदर्भ में की गई है।

उन्होंने कहा, हाल ही में एक चेकिंग के दौरान बेमेतरा जिले में कुछ वाहनों से लाखों की नकदी बरामद की गई थी, जबकि रायगढ़ से आभूषण और अन्य सामान जब्त किए गए थे।

चुनाव आधिकारी ने कहा, ‘6 अप्रैल तक राज्य में अलग-अलग स्थानों से 5,07,97,268 रुपये की बेहिसाब नकदी, अवैध शराब और अन्य सामान जब्त किए गए।’ उन्होंने बताया कि इसमें 4,34,19,205 रुपये की नकदी और लगभग 8,31,868 रुपये की कीमत की 4,651 लीटर शराब, लैपटॉप, प्रेशर कुकर और 48,86,695 रुपये के अन्य सामान और 16,00,000 रुपये के गहने और मूल्यवान पत्थर शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में 11, 18 और 23 अप्रैल को 11 संसदीय सीटों के लिए तीन चरण में मतदान होगा, 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।