About Uttarakhandअपना उत्तराखंडखास ख़बरधर्म-कर्मबागेश्वर

कैसे पेश की बागेश्वर के युवाओ ने मानवता की मिशाल.

ख़बर को सुनें

बागेश्वर की गलियों में घूमने वाले एक व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाकर आपने जो कार्य किया उसको लिए जितनी तारीफ या जितने धन्यवाद के शब्द होते हैं उतने कम है
बागेश्वर बस स्टेशन के पास विगत कई दिनों से एक व्यक्ति लोगों से पैसा मांग कर तथा लोगों की गालियां सुन कर अपना पेट भर रहा था तथा उसकी हालत इस प्रकार की हो गई है थी जैसे किसी मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की होती है इसी प्रकार चलता रहा दिन बीतते गए एक दिन वह व्यक्ति बागेश्वर के निकट स्थान गरुड़ पहुंच गए वहां पर गांधी चौक में इन्होंने अपना डेरा जमाया किंतु गरुड़ के स्थानीय लोगों ने जिस में मित्र अखिल_आजाद जी ने उन महानुभाव से उनके घर का पता पूछा पते के मुताबिक उस व्यक्ति के परिवार से संपर्क साधा तथा पुलिस विभाग से संपर्क किया और उन्हें सूचित किया कि वो व्यक्ति उत्तराखंड के 13 जिले में से एक बागेश्वर जिले में है परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा वह अपने परिवार के सदस्य मिलने के लिए रेलवे स्टेशन काठगोदाम के पास हल्द्वानी पहुंचे और यहां अखिल भैया की पूरी टीम उन्हें सकुशल लेकर हल्द्वानी पहुंचे और उनका यह मिलन देखकर ही आंखों में आंसू भर दे रहे हैं मैं पुनः सभी को हाथ जोड़ कर धन्यवाद कहना चाहता हूं आप ने एक व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया है

Related Articles

Back to top button