Home अपना उत्तराखंड काशीपुर : पन्द्रह सौ बच्चों को रोजगार मेले से मिला रोजगार, 38...

काशीपुर : पन्द्रह सौ बच्चों को रोजगार मेले से मिला रोजगार, 38 कंपनियों ने किया रोजगार मेले में प्रतिभाग

413
SHARE

रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार सेंटर से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग के माध्यम से काशीपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जहां 38 कंपनियों में 11 सो बच्चों का प्लेसमेंट किया जा रहा है, यही नहीं इससे पहले पन्द्रह सौ बच्चों का कैंपस में ही प्लेसमेंट कर दिया गया है. जबकि इस साल सबसे अधिक 65 प्रतिशत प्लेसमेंट किया गया है, मेले का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि पॉलिटेक्निक के छात्रों को इस बार वरीयता के आधार पर रोजगार देने का प्रयास किया गया है, प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिले इसके लिए सेवायोजन विभाग के माध्यम से कंपनियों से ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदेश के युवाओं को देने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दो साल के कोरोना काल के बाद बोरोजगारों की लम्बी कतार थी, जिसको देखते हुए रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।