Home अपना उत्तराखंड तेज हवा और बारिश से किसानों को हुआ दुख , कहा हमारी...

तेज हवा और बारिश से किसानों को हुआ दुख , कहा हमारी मेहनत हुई पानी पानी

372
SHARE

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में  तेज हवाओं के साथ बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी और धूप से लोगों को राहत हुई लेकिन तेज हवाओं ने किसानों के चेहरों को मायूस कर दिया । बेमौसम बरसात और तेज हवा में किसानों के ऊपर कहर बनकर टूटी तेज हवाओं के कारण किसानो के सामने मुनाफा कमाना तो दूर अब लागत वसूलने का संकट खडा हो गया है ।

किसानों का मौसम परिवर्तन होने के कारण लाखों का नुकसान कर बैठी आम की फसलों पर मौसम की पहली आंधी का भारी असर हुआ है । वही अगर किसानो की माने तो आम की फसल बर्बाद हो गई है लाखो की लगत लगाने के बाबजूद भी फसलको भारी नुकसान हुआ है । वही किसान इस बात को लेकर काफी परेशान है की इस बार आम की पैदावार से लागत भी बसूल नहीं हो पायेगी । इस वर्ष यहाँ के बगीचों में जिससे काश्तकारों के चेहरे ऊंचे मुनाफे की उम्मीद में खिल गए थे , इसे किसानो का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि जैसे ही आम का फल तैयार हुआ वैसे ही आंधी के कारण वह सब बर्बाद हो गई । बगीचों में भारी मात्रा पड़े ये आम इस बात का सबूत है कि आंधी से आम की फसल को कितना नुकसान हुआ है ।