टिहरी झील में सी प्लेन चलाने का सपना जल्द साकार होगा। उड़ान योजना के तहत टिहरी झील में सी-प्लेन संचालन व वाटरड्रोम की स्थापना हेतु Ministry of Civil Aviation, Government of India, Airports Authority of India व राज्य सरकार के बीच एमओयू साइन किया गया। नैनीसैनी, पिथौरागढ़ से हवाई सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें, इसके लिए कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सर्विलांस व एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके बाद अब यहां वाटरड्रोम की स्थापना की जाएगी। इसी प्रकार नैनी-सैनी पिथौरागढ़ में हवाई सेवाओं के सफल संचालन के लिए भी सीएनएस-एटीएम एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद अब टिहरी बांध की झील देश की पहली ऐसी झील होगी, जिसमें सी प्लेन की सुविधाएं मिलेगी।
बता दें कि टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की ओर सरकार ने कदम बढ़ाया है। लंबे समय से चल रही झील में सी प्लेन उतारने की योजना पर आज मुहर लग गई। अब इसके बाद कभी भी झील में सी प्लेन उतरने का मुहूर्त निकल सकता है।