श्री अनिल के0 रतूड़ी, DGP Sir की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की एक उच्चस्तरीय बैठक पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न सुरक्षा व प्रशासनिक बिन्दुओं पर विचार विर्मश किया गया तथा निम्न महत्तवापूर्ण निर्णय लिये गयेः-
जीआरपी द्वारा देहरादून रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी स्थापित किये जाने के प्रस्ताव पर आरपीएफ द्वारा आश्वासन दिया गया।
रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण बिन्दु है। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा हेतु श्वान दल एवं बम निरोधक दस्ते की सहायता से सघन चैकिंग की जाये।
रेलवे स्टेशनोंध्ट्रेनों में टप्पेबाजी, जहरखुरानी गतिविधियों में सक्रिय एवं पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनकी सूची का अदान-प्रदान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
प्रतिबन्धित वन्य जीव जन्तुओं व वनस्पतियों की तस्करी करने वाले सक्रिय अपराधियों की सूची का अदान-प्रदान किया जाये।
महाकुम्भ मेला-2021 के दृष्टिगत मोतीचूर एवं रायवाला का विस्तारीकरण एवं वॉच-टावर लगाये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
रेलवे स्टेशनोंध् रेलवे ट्रेकों की सुरक्षा हेतु आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों में सयुंक्त रूप से प्रभावी चैकिंग के साथ-साथ पैदल व पुश ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रेकों का भी निरीक्षण किया जाये। साथ ही निकटस्थ गांवों के चैकीदारोंध्ग्राम सुरक्षा समिति के साथ गोष्ठी आयोजित की जाये।
जीआरपी व आरपीएफ समन्वय स्थापित कर आपस में आपराधिक तत्वों एवं महत्वपूर्ण सूचनाओ के अदान-प्रदान हेतु व्हटस्एप ग्रुप बनाये।
रेलवे प्लेटफार्म व ट्रेनों में महिला यात्रियों एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया जाये।
ट्रेनों में एस्कोर्ट करने वाले जीआरपी कर्मियों के लिए ट्रेनों में सीट आरक्षित की जाये।
ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर वहां स्थित गांवध्महौल्लों में गोष्ठी आयोजित की जाये एवं ऐसे तत्वों के विरुद्व आवश्यक कठोर वैधानिक कार्यावाही की जाये।