उत्तराखण्ड में नई सरकार के गठन के बाद आज धामी कैबिनेट की पहली बैठक विधानसभा में शाम 4:30 बजे आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है। आमतौर पर हर बार नई सरकार शपथ के बाद कैबिनेट बैठक कर अपनी प्राथमिकता तय करती है। इसी क्रम में धामी -02 कैबिनेट की पहली बैठक में भी कई अहम फैसले हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट समान नागरिक संहिता लागू करने का प्रस्ताव पारित कर सकती है। साथ ही जनकल्याणकारी योजना की भी घोषणा कर सकती है। विधानसभा सत्र आयोजित कराने को लेकर भी कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जा सकता है। वहीं धामी सरकार द्वारा पूर्व में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर राज्य सरकार कोई फैसला ले सकती है।