Home उत्तराखंड शपथ ग्रहण करते ही इन मंत्री जी का खो गया फोन….

शपथ ग्रहण करते ही इन मंत्री जी का खो गया फोन….

270
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बुधवार को परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राज्यपाल ने सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या, चन्दन राम दास एवं सौरभ बहुगुणा को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बागेश्वर विधायक चन्दन राम दास व सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा पहली बार मंत्री बने हैं। परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण के दौरान सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा का मोबाइल फोन खो गया, इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। फेसबुक पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है आज देहरादून परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेरा मोबाइल फोन (IPhone 13) कहीं गिर गया है। ऐसे में अगर आप में से किसी को भी मोबाइल मिलता है तो आप मेरे फेसबुक पेज पर मुझसे संपर्क करें। अगर मेरे कांटेक्ट नंबर से किसी के पास कोई भी कॉल आता है तो कृपया सावधानी बरतें।