Home खास ख़बर छत्तीसगढ़ नकस्ली हमला- अब तक 22 जवान शहीद, कई लापता..

छत्तीसगढ़ नकस्ली हमला- अब तक 22 जवान शहीद, कई लापता..

469
SHARE

छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 22 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अब भी कई जवान लापता हैं तो वहीं 32 जवान घायल भी हुए हैं। मौके पर सर्च अभियान अभी जारी है, साथ ही हेलीकाप्टर से जवानों के शवों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने रॉकेट लांचर और हैंड ग्रेनेड से हमला किया। हमले के बाद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के 2 दर्जन से अधिक हथियार भी छीने हैं।

वहीं इस हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि लगातार 4 घंटे तक फायरिंग हुई है, नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। 7 घायलों को रायपुर शिफ्ट किया गया है वो खतरे से बाहर हैं। क़रीब 21 जवान लापता हैं, उनके ​रेस्क्यू के लिए टीम गई है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर हुए इस नक्सली हमले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने भी दुख व्यक्त किया है, उन्होंने इस हमले में शहीद हुए जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।