Home उत्तराखंड युवा रहें तैयार उत्तराखण्ड में जल्द समूह ग के 1500 से अधिक...

युवा रहें तैयार उत्तराखण्ड में जल्द समूह ग के 1500 से अधिक पदों पर निकलेगी भर्ती…

654
SHARE

उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है। प्रदेश में विभिन्न विभागों में 1500 से अधिक समूह ग के पदों पर भर्तियां होंगी। उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग जल्द इन पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करेगा। विभागों से रिक्त पदों पर अधियाचन आ रहे हैं, आयोग ने इनमें से कई भर्तियों का नोटिफिकेशन तैयार कर लिया है। आयोग के सचिव के मुताबिक सभी पदों के लिए सप्ताहभर में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

आयोग के पास तमाम अधियाचन ऐसे आए हैं, जिनमें अलग-अलग विभागों में बेहद कम संख्या के पद हैं। पदवार भर्तियां निकालने में मुश्किल है, इसलिए आयोग ने सरकार से अपील की है कि बॉयलाज में संशोधन किया जाए ताकि इन सभी पदों के लिए अगल से एक विज्ञापन प्रकाशित कर एक सामान्य अध्ययन की परीक्षा कराकर भर्ती की जा सके। ऐसे पदों की संख्या करीब 500 बताई जा रही है।