Home खास ख़बर अब देश की बेटियां भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट...

अब देश की बेटियां भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला….

611
SHARE

सुप्रीम कोर्ट ने देश की महिलाओं को अब औऱ फ्रीडम दी है। सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को (एनडीए) नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। यह आदेश इसी साल 5 सितंबर को होने वाली परीक्षा से लागू होगा। सैनिक स्कूलों ने पिछले साल से लड़कियों को प्रायोगिक तौर पर लेना शुरू कर दिया है. 15 अगस्‍त को प्रधानमंत्री मोदी ने भी लाल किले से घोषणा कर दी है कि लड़कियों को सैनिक स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा, मगर राष्‍ट्रीय इंडियन मिलेट्री कॉलेज में अभी लड़कियों को प्रवेश मिलना संभव नहीं हो पा हो रहा है।

मामले की सुनवाई के दौरान सेना ने कहा कि एनडीए परीक्षा में महिलाओं को शामिल न करना पॉलिसी डिसिजन है। इस पर शीर्ष अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा कि यदि यह पॉलिसी डिसिजन है तो यह भेदभाव से पूर्ण है। हालांकि 5 सितंबर को परीक्षा में बैठने का आदेश सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन होगा।