Home अपना उत्तराखंड औली विंटर गेम्स मामले में HC सख्त, राज्य सरकार और ओलंपिक एसोसिएशन...

औली विंटर गेम्स मामले में HC सख्त, राज्य सरकार और ओलंपिक एसोसिएशन से मांगा जवाब

971
SHARE
बता दें कि उत्तराखंड विंटर गेम एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि औली में आयोजित होने वाले विंटर खेल को राज्य सरकार पहले की तरह उत्तराखंड विंटर गेम एसोसिएशन से ही कराए। साथ ही याचिकाकर्ता का कहना है कि इन खेलों में स्थानीय लोगों की अनदेखी की जा रही है। सरकार बाहरी राज्य के लोगों के द्वारा खेलों को करवा रही है। जिससे यहां के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायाधीश लोकपाल सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन को तीन सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं।