Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड में आज मौसम बदल सकता है करवट, भारी बारिश और ओलावृष्टि...

उत्तराखंड में आज मौसम बदल सकता है करवट, भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

1660
SHARE
देवभूमि में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज रात से देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन जिलों में भारी ओलावृष्टि भी हो सकता है।

वहीं, मौसम विभाग के चेतावनी को देखते हुए शासन स्तर पर सभी जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। बारिश और ओलावृष्टि से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।