Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा – यहां भारी बारिश से कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाला मोटर मार्ग...

अल्मोड़ा – यहां भारी बारिश से कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाला मोटर मार्ग ध्वस्त…..

308
SHARE

उत्तराखण्ड में बारिश व तूफान से गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में कई आफतें भी खड़ी हुई हैं। कुमाउं मण्डल के हल्द्वानी व आस-पास के क्षेत्रों में तूफान के बाद से कई घंटों बिजली गुल रही तो वहीं अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे विकास खंड के देघाट क्षेत्र में बुधवार को हुई भारी बारिश से कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाला मोटरमार्ग ध्वस्त हो गया, सड़क बाधित होने से यातायात ठप हो गया है। भारी बारिश से सुरमोली के अरमोली गधेरे में आए उफान से देघाट बुंगीधार मोटरमार्ग का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया। अतिवृष्टि से कई खेत भी बह गए। साथ ही पेयजल योजनाएं भी बर्बाद हो गईं। अचानक आई बारिश से लोग दहशत में हैं।

इधर बुधवार दोपहर को तेज अंधड़ के चलते भिकियासैंण-चौखुटिया मोटर मार्ग पर पटियाचौरा में एक विशालकाय पेड़ हीरा सिंह की दुकान की छत पर गिर गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई। लेकिन दुकान के बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचा है। साथ ही दुकान के सामने खड़ी बाइक भी इसकी चपेट में आ गयी है। पेड़ गिरने से घंटे भर सड़क भी यातायात के लिये बाधित रही।