अपना उत्तराखंडअपराधखास ख़बरपिथौरागढ़ब्रेकिंग न्यूज़

05 किलो 906 ग्राम चरस के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर को सुनें

जनपद पिथौरागढ़ में पुलिस ने तीन नशा तस्करों बिठौरिया नम्बर 1, लालडाट, हल्द्वानी निवासी पवन कश्यप, बिठौरिया नम्बर 1, लालडाट, हल्द्वानी निवासी पूरन अधिकारी और जौहर नगर नगला, पंतनगर निवासी कुलवीर सिंह कोरंगा को गिरफ्तार कर उनके पास से 05 किलो 906 ग्राम चरस बरागद की है।

अस्कोट पुलिस और एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने रविवार की सुबह करीब 05.20 बजे एक सेन्ट्रो कार को ओगला बैरियर पर रोका था। अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों आरोपी कार को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गये, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष अस्कोट को दी गयी। पुलिस ने हेल्पिया के जंगल में पंहुचकर छानबीन की और तस्करों को जंगल में घेरकर दबोच लिया। उन्होने ने बताया कि जिस कार को वह छोड़कर भागे हैं उसमें चरस है। अवैध चरस तस्करी के दृष्टिगत मामले की जानकारी तत्काल उपजिलाधिकारी डीडीहाट को दी गयी। उपजिलाधिकारी डीडीहाट भी मौके पर पहुंचे और तीनों नशा तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button