शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने रेड जोन, आरेंज जोन व ग्रीन जोन की नई सूची जारी की, इस सूची में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को रेड जोन में तथा देहरादून व नैनीताल को ऑरेंज जोन में रखा गया था, शेष 10 जिलों को ग्रीन जोन में रखा था। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने केन्द्र की इस सूची में परिवर्तन करने का फैसला लिया है।
उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देहरादून, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर को रेड़ जोन में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची के बावजूद यदि प्रदेश सरकार को लगता है कि किसी जनपद को रेड जोन में डाला जाना आवश्यक है, तो उसे अधिकार है कि वह रेड जनपद की सूची में उसे दर्ज कर सकती है। लेकिन रेड जोन में शामिल किसी जनपद को सूची से निकाल नहीं सकती।
उन्होंने कहा है कि नैनीताल, उधमसिंह नगर और देहरादून को रेड जोन में डाला जाएगा। उत्तराखंड सरकार के इस फैसले के पीछे कारण भी साफ नजर आ रहा है, देहरादून जिले से जहां कल ही कोरोना संक्रमित मामला सामने आया तो वहीं ऊधमसिंहनगर जिले से आज एक कोरोना संक्रमित सामने आया है।