खास ख़बरउत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में 30 जून तक लोगों के जमा होने पर पाबंदी।

ख़बर को सुनें

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में 30 जून तक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी।

जिसके बाद अब उत्तर- प्रदेश में 30 जून तक राजनीतिक रैली और सामाजिक-सांस्कृतिक समारोहों पर पाबंदी रहेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को देश के दूसरे राज्यों से वापस लाने का एलान भी कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, और 25 लगों की मौत भी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button