Home उत्तराखंड uksssc की पुलिस रैंकर्स सहित इन 8 भर्तियों को लेकर आया ये...

uksssc की पुलिस रैंकर्स सहित इन 8 भर्तियों को लेकर आया ये अपडेट…..

132
SHARE

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लंबित परीक्षाओं पर निर्णय के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया है। आयोग अध्यक्ष ने सभी विवादित विषयों पर दिसंबर अंत तक स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।

मंगलवार को नवनियुक्त अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में आयोजित आयोग की पूर्ण बैठक में पुलिस जांच के साथ ही अन्य ऐसी परीक्षाओं पर विचार किया गया जिनमें या तो परिणाम निकल चुका है या फिर परीक्षा हो चुकी है। इसमें वे आठ परीक्षाएं भी हैं, जिन्हें आयोग गत दिनों निरस्त करने की सिफारिश शासन से कर चुका है।

बैठक के बाद मर्तोलिया ने बताया कि इस पर विचार करने के लिए कार्मिक, न्याय विभाग के एक-एक प्रतिनिधि के साथ ही आईटी का एक एक्सपर्ट नियुक्त किया जाएगा। जो इन सभी विषयों की गहन जांच करेगी। मर्तोलिया ने बताया कि दिवाली बाद कमेटी काम शुरू करेगी। आयोग किसी भी सूरत में दिसंबर अंत तक इन विषयों पर निर्णय लेगा।