उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है, चारों धामों में रिकार्ड यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। चारों धामों में लगातार बढ़ती भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को हो रही इस असुविधा के लिए मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी कर रहे लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने चारों धामों में मंदिर परिसर की 50 मीटर परिधि के भीतर वीडियोग्राफी करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है, जिसमें सभी राज्यों से काफी अधिक संख्या में तीर्थयात्री दर्शन हेतु आ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराये जाने हेतु व्यवस्था बनायी गयी है, किन्तु वर्तमान में संज्ञानित हुआ है, कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / Reels बनायी जा रही है, जिससे उक्त वीडियोग्राफी को देखने हेतु मंदिर परिसर में एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा हो रही है। अतः श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चारोधामों में मन्दिर परिसर की 50 मी0 की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / Reels बनाये जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाना सुनिश्चित करें।