Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा रानीखेत में होने वाली सेना भर्ती के लिए सेना भर्ती निदेशक ने...

रानीखेत में होने वाली सेना भर्ती के लिए सेना भर्ती निदेशक ने अभ्यर्थियों के लिए दिए यह महत्वपूर्ण निर्देश..

908
SHARE

सेना भर्ती निदेशक कर्नल बी . एस. चिकारा ने बताया कि रानीखेत के सोमनाथ मैदान में 24 फरवरी, 2021 से 10 मार्च, 2021 को आयोजित की जाने वाली सेना भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन वेबसाईट  www.joinindianarmy.nic.in पर 30 जनवरी, 2021 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होंने भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों से अपील कि है कि वे दलालों से सावधान रहें। उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से पीड़ित न होने का प्रमाण-पत्र दिखाये जाने पर ही भर्ती मैदान में प्रवेश करने दिया जायेगा।

कुमांऊ मण्डल के युवा रहें तैयार 15 फरवरी से रानीखेत में होगी सेना भर्ती।

आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस पिथौरागढ़ द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चम्पावत व पिथौरागढ़ के युवाओं के लिए 15 फरवरी से 23 फरवरी 2021 के बीच भर्ती आयोजित की जाएगी। भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 दिसंबर 2020 से 30 जनवरी 2021 तक किए जा सकेंगे। अभियर्थियों के एडमिट कार्ड ई-मेल आईडी पर 8 फरवरी 2021 से 14 फरवरी 2021 तक भेजे जाएंगे। पिथौरागढ व चम्पावत के अभियार्थियों को 31 जनवरी से 1 फरवरी 2021 तक एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस अल्मोड़ा द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अल्मोड़ा, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर के युवावों के लिए 24 फरवरी से 10 मार्च 2021 तक भर्ती आयोजित की जाएगी।