Home उत्तराखंड उत्तराखंड- समग्र शिक्षा के तहत हुई काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों को मिली...

उत्तराखंड- समग्र शिक्षा के तहत हुई काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों को मिली प्रतिनियुक्ति…

489
SHARE

प्रदेश के लिखे पढ़े नौजवान युवाओं को शिक्षा विभाग ने रोजगार का पिटारा खोल दिया है, विभाग द्वारा 80 लोगों को रोजगार देने का वादा किया है। उत्तराखण्ड सभी के लिए शिक्षा परिषद में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राज्य परियोजना कार्यालय देहरादून एवं जिला परियोजना कार्यालयों में निम्नांकित शिक्षकों को उनके द्वारा अर्जित शैक्षिक गुणांकों एवं काउन्सिलिंग में स्वयं के द्वारा चयनित विकल्प के आधार पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्षों के लिए अथवा परियोजना समाप्ति, जो भी पहले हो, की अवधि के लिये स्तम्भ-4 में अंकित कार्यालय में समन्वयक, वेतनमान रू0 47600-151100, वेतन लेवल 8 के पद पर प्रतिनियुक्ति प्रदान की जाती है। कार्यों के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर प्रतिनियुक्ति अवधि आवश्यकतानुसार विस्तारित अथवा समाप्त की जा सकती है। प्रतिनियुक्ति अवधि में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियम / शासनादेश प्रभावी रहेगा।