द्वाराहाट के जालली में हुए कार हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गई है। मासूम को रानीखेत से हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया गया था, लेकिन हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। हादसे में दो सगे भाईयों की पहले ही मौत हो गई थी, मृतकों की संख्या 3 हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हैं।
मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोग दिल्ली से अपने पैतृक गांव चनौली शादी समारोह के लिए आ रहे थे। घर पहुंचने से पहले कुछ ही दूरी पर वाहन अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। कार में सवार देवेन्द्र सिंह बोरा (40) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि भूपेन्द्र सिंह बोरा (31) पुत्र बचे सिंह बोरा, कविता बोरा(35) पत्नी देवेन्द्र सिंह बोरा, पारस (10) पुत्र देवेंद्र सिंह बोरा को उपचार के लिए रानीखेत के अस्पताल ले जाया गया। जहां भूपेंद्र ने भी उपचार के दौरान रानीखेत राजकीय चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। भूपेंद्र सिंह के 10 साल के पुत्र पारस को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएट हल्द्वानी के लिए रैफर कर दिया था लेकिन मासूम ने हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।