Home उत्तराखंड सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुफ ऑफ कॉलेज देहरादून में धूमधाम से मनाया गया...

सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुफ ऑफ कॉलेज देहरादून में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस…

15
SHARE

सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुफ ऑफ कॉलेज देहरादून में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत में शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिवस शिक्षकों और गुरूजनों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षकों के अद्वितीय योगदान की सराहना की और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल, यूआईएचएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एवं उत्तराखण्ड़ डिफेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया, जिसमें नृत्य, संगीत, और नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल रही।

कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (रिटायर्ड) मेजर ललित सामंत, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन वशिष्ठ, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की प्रधानाचार्या डॉ. चारू ठाकुर, उपप्रधानाचार्य रबीन्द्र कुमार झा, डॉ. मेघा पंत, शिवानी बिष्ट, पंकज सजवाण, सुनील बिष्ट, शालिनी ढ़ौडियाल सहित अन्य शिक्षक एवं 800 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।