Home अपना उत्तराखंड ऋषिकेश एम्स: ऑपरेशन के लिए मरीजों को काटने पड़ रहे चक्कर, नहीं...

ऋषिकेश एम्स: ऑपरेशन के लिए मरीजों को काटने पड़ रहे चक्कर, नहीं मिल रहा समय से इलाज

952
SHARE
हरिद्वार ज्वालापुर से आए मुरली मनोहर का कहना है कि उनके बाएं पैर में दिक्कत है। जिसके लिए वे एम्स में उपचार के लिए आए हैं। लेकिन पिछले काफी समय से उन्हें चक्कर ही कटवाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि उपचार के लिए उन्हें काफी लंबे समय की डेट दी जा रही है, जिस कारण अबतक उनका इलाज शुरू नहीं हुआ है।
वहीं मोहम्मद इकबाल का कहना है कि उनकी मां को कैंसर है, जिसके इलाज के लिए वे अपनी मां को लेकर एम्स आये हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे यहां पिछले 2 महीने से चक्कर काट रहे हैं।

एम्स प्रशासन की मानें तो अभी हाल ही में कई अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत की गई है। एम्स के मेडिकल सुपरीटेंडेंट का कहना है कि एम्स में सभी जटिल बीमारियों का इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि मरीज दिल्ली और चंडीगढ़ जाने के बजाय ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए आ रहे हैं।