Home उत्तराखंड बागेश्वर निवासी रमेश चन्द्र जोशी हमारे प्रेरणास्त्रोत सम्मान से हुए सम्मानित, माटी-...

बागेश्वर निवासी रमेश चन्द्र जोशी हमारे प्रेरणास्त्रोत सम्मान से हुए सम्मानित, माटी- थाती के लिए उनके समर्पण को उत्तरजन टुडे ने दिया सम्मान…..

374
SHARE

रविवार को देहरादून स्थित बीएस नेगी महिला पालीटेक्निक सभागार में उत्तरजन टुडे पत्रिका द्वारा 12 वरिष्ठ नागरिकों को हमारे प्रेरणास्रोत सम्मान दिया गया। इस अवसर पर बागेश्वर जनपद के हरखोला ग्राम निवासी रमेश चन्द्र जोशी को गांव की पगडण्डी से शिखर तक का सफर तय करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान अपने विचार साझा करते हुए रमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में पूरी हुई, विषम आर्थिक परिस्थितियों के कारण उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ घट (पनचक्की) भी चलाई। अल्मोड़ा से उन्होंने आईटीआई किया और बाद में वहीं एक कंपनी में काम करने लगे। उन्होंने बताया कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए बाद में वह हल्द्वानी आए और बच्चों को अच्छी शिक्षा व परवरिश दी। उनकी यह मेहनत रंग लाई और आज उनके पुत्र एडवोकेट ललित मोहन जोशी देहरादून में यूआईएचएमटी & सीआईएमएसआर ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन हैं, दूसरे पुत्र संजय जोशी संस्थान में प्रबन्ध निदेशक हैं। और सैंकड़ों बच्चों को मेडिकल व मैनेजमेंट के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। रमेश चन्द्र जोशी का देहरादून में रहकर भी माटी व थाती के लिए समर्पण कम नहीं हुआ है। 70 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने देहरादून में उन्होंने 2 गाय पाली हैं, किचन गार्डिंग के साथ खुद ही गायों की देखरेख भी कर रहे हैं।

इन्हें भी किया गया सम्मानित-

समारोह में राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी, राज्य आंदोलनकारी बब्बर गुरंग, समाजसेवी 94 वर्षीय गुणानंद पेटवाल, अर्जुन अवार्डी बाक्सर पदम बहादुर मल्ल, प्रख्यात आर्थो सर्जन डा. जयंत नवानी, शिक्षाविद कमला पंत, कर्नल राकेश कुकरेती, साहित्यकार सावित्री काला, समाजसेवी विजय जुयाल, समाजसेवी हरिशंकर जोशी, निशक्तजन स्कूल संचालिका भारती पांडे को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व आईएएस आलोक रावत, पूर्व सूचना आयुक्त जेपी ममगाईं, बलूनी ग्रुप ऑफ एजूकेशन के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी, आईटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल, सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी, दून डिफेंस एकादमी के चेयरमैन संदीप गुप्ता, जीआरडी सैनिक स्कूल के डायरेक्टर ब्रिगेडियर बिनोद पसबोला, कर्नल देव डिमरी, कर्नल राकेश कुकरेती, उद्योगपति सुनील उनियाल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुरेश डंडरियाल और प्रिंसिपल नीरिजा डंडरियाल, पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर एस पी नौटियाल, नाबार्ड के पूर्व जीएम डा. बीपी नौटियाल, ओएनजीसी पालीटेक्निक के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास, आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया और यूकेडी प्रवक्ता मीनाक्षी घिल्डियाल, कर्नल रॉक्स स्कूल की प्रिंसिपल इरा कुकरेती युवा समाजसेवी इंदु नवानी समेत अनेक प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। समारोह की अध्यक्षता बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप के पूर्व सूबेदार जनार्दन बलूनी ने की।