Home उत्तराखंड बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए रेडियोलॉजी आज के युग में वरदान –...

बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए रेडियोलॉजी आज के युग में वरदान – ललित जोशी..

18
SHARE

सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में रेडियोलॉजी विभाग की ओर से विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया। विश्व रेडियोलॉजी दिवस हर साल 8 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य रेडियोलॉजी (एक्सरे, सीटी, एमआरआई इत्यादि) के क्षेत्र में किए गए योगदान और चिकित्सा में इसके महत्व को सम्मानित करना है।

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज सजवाण ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। और रेडियोलॉजी दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कार्यक्रम आयोजन के लिए रेडियोलॉजी विभाग के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रेडियोलॉजी चिकित्सा के क्षेत्र में रोगों के निदान और उपचार में एक अहम भूमिका निभाती है। एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड जैसे रेडियोलॉजिकल उपकरणों की मदद से डॉक्टर विभिन्न प्रकार की बीमारियों का पता लगा सकते हैं, जो शरीर के अंदर की संरचनाओं को बिना किसी शल्य चिकित्सा के देखना संभव बनाते हैं।

कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, नुक्कड़-नाटक, प्रस्तुतिकरण के जरिए रेडियोलॉजी दिवस की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की प्रधानाचार्या डॉ. चारू ठाकुर, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. बलजीत कौर, , उपप्रधानाचार्य रबीन्द्र कुमार झा, रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष पंकज सजणाण, शालिनी ढौडियाल, ऋतिका जोशी, डॉ. रंजीत कुमार सिंह, दीपिका विश्वास आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित पैरामेडिकल विभाग के 300 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।