प्रो. सुरेखा डंगवाल ने मंगलवार को दून विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दून विश्वविद्यालय को राज्य का उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थान बनाने की दिशा में सभी शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर टीम भावना की कार्यसंस्कृति को प्रोत्साहित करना होगा ताकि विश्वविद्यालय शोध एवं शिक्षण का एक अनूठा संस्थान बन सके और राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा अर्जन हेतु राज्य से बाहर या देश से बाहर ना जाने पडे।
कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व कुलपति ने विश्वविद्यालय में नवनिर्मित औषधीय उद्यान में अर्जुन एवं आंवले के पौंधे का रोपण किया। यह औषधीय उद्यान उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी जिनको दिसंबर माह में दून विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था उनके नेतृत्व में यह उद्यान 1 माह से भी कम समय में तैयार किया गया। इस वाटिका में औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौंधों का रोपण किया गया है।