
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 2 बजे तक का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसके अनुसार, प्रदेश में आज कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 बनी हुई है।
प्रदेश में अब तक 46 मरीज ठीक हो चुके हैं, इस आधार पर अब प्रदेश में 21 एक्टिव केस हैं। जबकि प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 238 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 365 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में अब तक 9390 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं 436 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है, प्रदेश में अब तक 19969 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। जबकि 2805 लोगोंं संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।
प्रदेेश में अब तक 67.65 प्रतिशत मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक टेस्ट किए गए सैंपलों में से 0.72 सैंपलों की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है। प्रदेश में 1343630 लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड़ कर चुके हैं।
प्रदेश में अब तक देहरादून जिले से 35, पौड़ी से 1, ऊधमसिंहनगर से 13, नैनीताल से 10 तो हरिद्वार से 7 व अल्मोड़ा जिले से 1 तथा उत्तरकाशी से 1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं ठीक हो चुके मरीजों में 1 अल्मोड़ा जिले से, 26 देहरादून, 5 हरिद्वार, 9 नैनीताल, 1 पौड़ी, 4 ऊधमसिंहनगर जिले के हैं।