Home उत्तराखंड सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को पुलिस महानिदेशक की चेतावनी।

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को पुलिस महानिदेशक की चेतावनी।

683
SHARE

पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बुधवार को जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ भी अब केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद तमाम लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, ऐसे लोग कोरोना वायरस को दावत देकर अपने परिवार, राज्य व देश के साथ धोखा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने परिवार व राष्ट्र की सुरक्षा के लिए घर में रहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की तैयारी है।
पुलिस महानिदेशक ने रूद्रपुर में जमातियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा और सीओ अमित कुमार को 20 हजार रूपये का चैक सौंपा।