कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च कुंआवाला देहरादून में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) के सहयोग से विज्ञान, तकनीकी, प्रौद्योगिकी और गणित (STEM) विषय पर दोदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । प्रथम दिवस कार्यशाला में यूसर्क की निदेशक प्रो. अनीता रावत मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रो. जी. एम. एस. राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपने संस्थान में विज्ञान, तकनीकी, प्रौद्योगिकी जैसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु यूसर्क का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर नथुआवाला, एस. जी. आर. आर. इण्टर कॉलेज भोगपुर स्कूल के छात्र-छात्राओं को अपने संस्थान में विगत 3 वर्षों से चलाई जा रही सुपर-300 मिशन एजुकेशन स्कीम के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) की निदेशक प्रो. अनीता रावत ने छात्र-छात्राओं को यूसर्क द्वारा विज्ञान, तकनीकी, प्रौद्योगिकी और गणित के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूसर्क प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक विज्ञान एवं तकनीक को पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विज्ञान और तकनीकी में रुचि रखने वाले छात्रों, शिक्षकों और पेशेवरों के लिए इन क्षेत्रों में अपने कौशल बढ़ाने का कार्य करते हैं। प्रो. अनीता रावत ने सीआईएमएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना की विशेष सराहना की।
कार्यशाला में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. राजेन्द्र राणा ने विस्तृत प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विज्ञान के मूलभूत और नवीनतम पहलुओं, प्रौद्योगिकी का उपयोग, गणितीय सोच पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. प्रभात सती ने STEM के क्षेत्र में नवीनतम अवसरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (रिटायर्ड) मेजर ललित सामंत, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की प्रधानाचार्या डॉ. चारू ठाकुर, उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (रिटायर्ड) मेजर ललित सामंत, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या बलजीत कौर, उपप्रधानाचार्य रबीन्द्र कुमार झा, डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. दीपिका विश्वास, डॉ. प्रेरणा, डॉ. प्रभात, कार्यक्रम संचालिका शिवानी बिष्ट, रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष पंकज सजवाण, सौरभ, लेफ्टिनेंट प्रणव, सुनील बिष्ट, प्रमोद, रवि, कमल जोशी, सरस्वती विद्या मंदिर नथुआवाला के शिक्षक अखिलेश नेगी, एस. जी. आर. आर. इण्टर कॉलेज भोगपुर के शिक्षक चन्द्र प्रकाश तीनों संस्थानों के 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।