अपना उत्तराखंडखास ख़बरचुनाव 2019ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नोटबंदी पर विपक्ष का टेप-वार, कहा- चौकीदार ने देश से की गद्दारी

ख़बर को सुनें

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने नोटबंदी को लेकर कहा कि इससे भाजपा को फायदा मिला। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि इससे काले धन को रोका जाएगा लेकिन उन्होंने इसका मकसद नहीं बताया। इसके जरिए कई चौकीदारों ने गरीबों का पैसा अपनी जेब में डाला।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘चौकीदारों ने देश से गद्दारी की। नोटबंदी में गरीबों को लूटा गया। 31 दिसंबर 2016 के बाद पैसा बदला गया। नोट बदलने में बैकों की मिलीभगत रही।’ उन्होंने नोटबंदी को लेकर एक टेप भी जारी किया। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि आज मैं आपको एक वीडियो दिखाउंगा। पूरा वीडियो 31 मिनट का है।

इस प्रेस कांफ्रेंस में सिब्बल के अलावा रणदीप सुरजेवाला, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद के मनोज झा और शरद यादव शामिल थे। कांग्रेस ने जो वीडियो दिखाया है उसमें दावा किया है कि इसे उन्होंने नोटबंदी की जांच करने वाली एक वेबसाइट से डाउनलोड किया है।

Related Articles

Back to top button