Home उत्तराखंड कूर्मांचल परिषद देहरादून का 3 दिवसीय दीपावली मेला ऐपण कला, दीया डेकोरेशन...

कूर्मांचल परिषद देहरादून का 3 दिवसीय दीपावली मेला ऐपण कला, दीया डेकोरेशन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे…

394
SHARE

कूर्मांचल परिषद देहरादून द्वारा 3 दिवसीय दीपावली मेला-2021 का आयोजन कर रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही विभिन्न पहाड़ी परम्परागत व्यंजनों के खाने के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। 23 अक्टूबर से मेले का आगाज हो गया है, जिसमें पहले दिन कूर्मांचल परिषद की सभी शाखाओं से महिलाओं और पुरुषों ने भाग लेकर फेब्रिरिक कलाकृति बनाई। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला प्रतिभागियों ने कपड़े पर ऐपन कला उकेरी।

वहीं 30 अक्टूबर 2020 को 11 बजे गेरू और विस्वार से ऐपण चित्रकला बनाई जाएगी, 31 अक्टूबर2021 को 11 बजे से दीपावली मेला शुरू होगा, जिसमें
विभिन्न खाने के स्टाल, सांस्कृतिक झांकिया, दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता,पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता, दीपावली-21 पधान-पधानी का चयन भी होगा। लक्की ड्रॉ एवं पुरुस्कार वितरण के साथआर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, सभी महिलाएं और पुरुष, और कलाकार सभी कुमायूंनी परिधान में होंगे। कूर्मांचल परिषद देरहादून विगत कई वर्षों से अपनी समृद्द सांस्कृतिक परम्परा को सहेजने का और सजोने का काम कर रही है।