Home उत्तराखंड कूर्मांचल परिषद देहरादून द्वारा कपड़े पर ऐपण उकेर 3 दिवसीय दीपावली मेले...

कूर्मांचल परिषद देहरादून द्वारा कपड़े पर ऐपण उकेर 3 दिवसीय दीपावली मेले का किया शुभारम्भ…

342
SHARE

23 अक्टूबर 2021 को कूर्मांचल परिषद देहरादून द्वारा 3 दिवसीय दीपावली मेले का आगाज कूर्मांचल भवन जीएमएस रोड देहरादून में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सागर गुरुंग प्रसिद्व समाजसेवी, कौलागढ़ द्वारा किया गया।
कूर्मांचल परिषद के 3 दिवसीय मेले के प्रथम दिवस कूर्मांचल परिषद की सभी शाखाओं से महिलाओं और पुरुषों ने भाग लेकर फेब्रिरिक कलाकृति बनाई, केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव बबिता साह लोहनी ने बताया, कि 23 अक्टूबर को कपड़े में ऐपण प्रतिभागियों ने बनाई, अब 30 को गेरू और विस्वार से ऐपण चित्रकला बनाई जाएगी, और 31 अक्टूबर को 11 बजे से दीपावली मेला शुरू होगा, जिसमें विभिन्न खाने के स्टाल, सांस्कृतिक झांकिया, दीया डेकोरेशन तथा पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता तथा दीपावली-21 “पधान-पधानी” का चयन होगा, लक्की ड्रॉ एवं पुरुस्कार वितरण के साथ आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, सभी महिलाएं और पुरुष, और कलाकार सभी कुमाऊंनी परिधान में होंगे।

इस अवसर पर भारी संख्या में महिला प्रतिभागियों ने कपड़े पर ऐपण कला उकेरी, जिनमें पुष्पा जोशी, निकिता रावत, प्राची बिष्ट,आरती पांडे, ममता जोशी, गरिमा जोशी, सीमा पाटनी, पूनम चौधरी, सुनीता पांडे, दीपा भंडारी, हर्षिता बिष्ट, उमा कोठारी, भव्या जोशी, किरण भंडारी, कुसुमलता पांडे, दिया पयाल, गुंजन उप्रेती, ज्योति उप्रेती, निहारिका साह, अंजना, पुष्पा कोठारी, प्रीति लोहनी, रुचि बोरा, मानसी बिष्ट, दीपाली बिष्ट, गुंजन पंत, रक्षा जोशी, गगन वर्मा आदि ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया।

केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव बबीता साह लोहनी ने बताया कि कूर्मांचल परिषद द्वारा आयोजित ऐपण कला रोजगार परक है, इसमें महिलाओ को प्रोत्साहित कर रोजगार की ओर जोड़ा जा सकता है, विगत वर्ष इस संबंध में केंद्रीय महासचिव चंद्रशेखर जोशी ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा था, जिसका संज्ञान लेते हुए पीएमओ से उत्तराखंड शासन को पत्र भी आया था, पर वो समय की गर्त में दबा रह गया, और संस्कृति विभाग में वह पत्र धूल खा रहा है, जबकि संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड को कूर्मांचल परिषद के सहयोग से इस ऐपण कला को प्रोत्साहित कर रोजगार परक बनाना चाहिए था।

इस अवसर पर अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिब चंद्रशेखर जोशी, केंद्रीय सा0 सचिव बबिता साह लोहनी, केन्द्रीय पदाधिकारी गगन गुंजन वर्मा, ललित जोशी, महिला उपाध्यक्ष प्रेमा तिवारी, एवं ई0 संतोष जोशी तथा गोपाल दत्त दुमका, दामोदर कांडपाल अध्यक्ष गढ़ी, गंगा दत्त बिनवाल, शोभन सिंह ठठोला, गोविंद बल्लभ पांडेय- पूर्व अध्यक्ष कांवली, मंजू देउपा अध्यक्ष काण्डली, कविता बाफिला सचिव काण्डली, शोभा जोशी, कमला उप्रेती, गायत्री ध्यानी, लीला देवी, हंसा धामी, कल्पना वर्मा, गोविंद सिंह देउपा, उमा कोठारी, गणेश दत्त कांडपाल, हरीश भंडारी, पंकज पांडे, राजेश कुमार पंत, कंचन बिष्ट समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।