Home उत्तराखंड कुमाऊं का यह महत्वपूर्ण मार्ग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खुला..

कुमाऊं का यह महत्वपूर्ण मार्ग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खुला..

587
SHARE
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखण्ड में 18 अक्टूबर को आई दैवीय आपदा में प्रदेश के कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे। प्रशासन द्वारा लगातार क्षतिग्रस्त मार्गों को सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रयास में अब भवाली-अल्मोड़ा हाईवे को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है, जल्द ही इसे भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के बाद कई जगह अवरूद्ध हो गया था। एन एच के अधिकारियों-कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद रविवार शाम से सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है।

ऊधर टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर टनकपुर से 52 किमी दूर स्वांला तक आवाजाही सुचारू हो गई है। चंपावत से भी स्वांला तक करीब 23 किमी सड़क आवाजाही के लिए सुचारू है। सेराघाट-बेडीनाग हाईवे पर भी 35 घंटे बाद आवाजाही शुरू हो गई है। गणाई गंगोली के मदनपुर में एनएच का 30 मीटर हिस्सा टूटने से 22 अक्टूबर से क्षेत्र की जीवनरेखा बंद थी। चंपावत में 21, नैनीताल में 2 और अल्मोड़ा 12 सड़कें अब भी बंद हैं।