Home अपना उत्तराखंड देहरादून इंदिरा हृयदेश ने कहा, जल्द जनता की जुबान पर भाजपा हटाओ कांग्रेस...

इंदिरा हृयदेश ने कहा, जल्द जनता की जुबान पर भाजपा हटाओ कांग्रेस लाओ का नारा होगा।

949
SHARE

हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा ह्रदयेश ने हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करते हुए राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल को विफल बताया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शनों की जानकारी भी दी।

इंदिरा हृयदेश ने कहा कि प्रदेश की सडकें गडढ़ों में तब्दील हो चुकी हैं, विकास कार्य कहीं भी नजर नहीं आ रहे है, प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी खुद की घोषणाओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं इंदिरा हृयदेश ने हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में हुई धांधली को लेकर भी सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर निकाली गई पहली भर्ती में भी बड़ी धांधली हो गई जो कि शर्मनाक है, इसकी जांच होनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश के अंदर विकास प्राधिकरण सरकार के गले की हड्डी बन चुका है। राज्य की स्थिति है बेहद दुखद है और हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है, उन्होंने कहा कि जल्द जनता की जुबान पर भाजपा हटाओ कांग्रेस लाओ का नारा होगा।

26 फरवरी को कांग्रेस की प्रस्तावित लालटेन यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 26 फरवरी को सरकार के खिलाफ एमबी इंटर कॉलेज से रामलीला ग्राउंड तक लालटेन यात्रा निकालेगी जाएगी। प्रदेश के सभी बड़े नेता और हजारों लोग इस लालटेन यात्रा में होंगे शामिल होंगे, दिन में लालटेन के द्वारा त्रिवेन्द्र सरकार के तीन साल के विकास कार्यों को ढूंढा जाएगा।
वहीं कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की छोटी अवधि को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार सवालों से बचने के लिए सत्र की अवधि को बढ़ा नहीं रही है। सत्र की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए कम से कम 20 दिनों तक सत्र चलाया जाना चाहिए।