Home उत्तराखंड हरिद्वार- मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड़ में दिए जाने का विरोध जारी,...

हरिद्वार- मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड़ में दिए जाने का विरोध जारी, पुलिस प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को किया बंद…

18
SHARE

हरिद्वार में राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध थम नहीं रहा है। छात्र बीते कई दिन से इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को सीएम से वार्ता के लिए देहरादून जा रहे छात्र- छात्राओं को पुलिस प्रशासन ने कॉलेज में ही बंद कर दिया। टीम ने गेट पर ताला लगा दिया है। टीम उन्हें बाहर नहीं निकलने दे रही है।

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि देहरादून जाने के लिए उनकी ओर से की गई बस के ड्राइवर को भी पुलिस प्रशासन की ओर से बाहर निकाल दिया है। छात्र तीसरे दिन भी अपनी क्लास को छोड़कर विरोध कर रहे हैं। वहीं, एक छात्रा की इस दौरान तबीयत बिगड़ गई।

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड़ में दिए जाने का कांग्रेस ने भी कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रुपया खर्च कर बनाया गया हरिद्वार राजकीय मेडिकल कालेज निजी हाथों को पीपीपी मोड पर देना यह साबित करने के लिए काफी है कि या तो सरकार लकवा ग्रस्त हो चुकी है या मोटी रकम लेकर उक्त अस्पताल को निजी हाथों में पीपीपी मोड पर सौंप दिया गया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश के सबसे संपन्न और विकसित जिले का अस्पताल स्वयं नहीं चला पा रही है तो राज्य के पर्वतीय जनपदों के दूर दराज के प्राथमिक स्वस्था केंद्रों, उच्च स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों का क्या हाल होगा।

हालांकि सरकार का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के बेहतर संचालन और मरीजों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए, कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। पीपीपी की शर्त में स्पष्ट किया गया है कि इससे अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढेगी, साथ ही छात्रों को मिलने वाले सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र और डिग्रियों पर राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार ही दर्ज रहेगा। भर्ती होने वाले मरीजों को उनके कार्ड के अनुसार आयुष्मान कार्ड या सीजीएचएस की दरों पर ही उपचार दिया जाएगा।