अपना उत्तराखंडखास ख़बरटेक्नोलॉजीदेहरादून
देहरादून में मेट्रो की जगह चलेगी केबल कार…

जधानी दून में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सरकार अब रोपवे (केबल कार) की संभावनाएं तलाश रही है। मंहगी मेट्रो और लाइट रेल ट्रांजिट (एलआरटी) के मुकाबले रोपवे प्रणाली न केवल सस्ती है, बल्कि निर्माण भी आसान हैं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के सामने प्रस्तावित प्लान को प्रस्तुत भी किया जा चुका है। हालांकि अंतिम मुहर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के अनुमोदन पर ही लगेगी। सरकार ने राजधानी सहित हरिद्वार और ऋषिकेश में सार्वजनिक परिवहन के तौर मेट्रो रेल सिस्टम विकसित करने के लिए मेट्रो रेल कार्पोरेशन का गठन किया है।